कुछ का कुछ बोलने लगे हैं बाइडन, रात 8 बजे ही सोने की सलाह; अमेरिकी राष्ट्रपति का ये हाल क्या बताता है?

वाशिंगटन: अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति और अगले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन अपनी उम्र को लेकर इस समय निशाने पर हैं। बाइडन की उम्र पर सवाल उठाने वालों में उनके विरोधी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं हैं, बल्कि खुद उनकी अपनी

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

वाशिंगटन: अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति और अगले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन अपनी उम्र को लेकर इस समय निशाने पर हैं। बाइडन की उम्र पर सवाल उठाने वालों में उनके विरोधी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं हैं, बल्कि खुद उनकी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता भी हैं। हालांकि, इन सवालों की वजह खुद बाइडन ही हैं, जिनकी कमजोरी प्रचार अभियान के दौरान खुलकर सामने आई है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के साथ आमने-सामने की डिबेट के दौरान वो साफ बोल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद डेमोक्रेटिक गवर्नरों की एक सभा में जब उन्हें अपनी फिटनेस के बारे में भरोसा दिलाना था, उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वे 8 बजे के बाद किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। बाइडन ने कहा कि उन्हें अधिक नींद लेने और कम घंटे काम करने की जरूरत है। एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान तो बाइडन इतना भ्रमित हो गए कि उन्होंने खुद को अश्वेत महिला बता दिया।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में हुई बैठक में कुछ गवर्नर खुद पहुंचे थे, जबकि कई वर्चुअली शामिल हुए। बैठक के दौरान जो बाइडन ने बताया कि वह वॉइट हाउस की रेस में बने रहेंगे और उनका हटने का कोई इरादा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, बाइडन ने बहस के दौरान खराब प्रदर्शन के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को जिम्मेदार ठहराया। बहस के बाद बाइडन की प्रचार अभियान टीम ने कहा था कि राष्ट्रपति को सर्दी है लेकिन गवर्नरों के साथ बैठक में उन्होंने थकान की बात स्वीकार की और कहा कि उन्हें अधिक आराम की आवश्यकता है। बाइडन ने यह भी कहा कि विशेष रूप से देर रात के कार्यक्रमों से बचना चाहिए।

खुद को बता दिया महिला उपराष्ट्रपति

वहीं, हाल ही में बाइडन एक रेडियो इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इस दौरान अजीब स्थिति हो गई जब राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान खुद को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिक्स कर लिया। गुरुवार को फिलाडेल्फिया स्टेशन WURD के बात करते हुए बाइडन ने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति हूं, जो एक अश्वेत राष्ट्रपति के साथ काम कर रही है।' साफ है कि वे कमला हैरिस के बारे में बताना चाह रहे थे, लेकिन उसे खुद से जोड़ दिया।


बाइडन ने भी माना बहस को खराब

बाइडन का रेडियो इंटरव्यू बीते सप्ताह सीएनएन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद पहला साक्षात्कार था। इंटरव्यू के दौरान बाइडन ने ट्रंप के साथ अपनी बहस को खराब माना लेकिन साथ ही अपने कार्यकाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी बहस खराब रही, लेकिन मंच पर 90 मिनट बिताने से वह सब नहीं मिट जाता जो मैंने साढ़े तीन साल (कार्यकाल) में किया है।'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हाथरस मामला: SIT ने शासन को भेजी रिपोर्ट, 5 दिन में क्या-क्या हुआ? इन सवालों के जवाब ढूंढने में हुई देरी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, आगरा।Hathras Stampede Update: हाथरस के सिकंदराराऊ में सूरज पाल सिंह (नारायण साकार विश्वहरि) के सत्संग में भगदड़ से 121 अनुयायियों की मृत्यु के मामले में पांच दिन की गहन जांच के बाद सोमवार को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now